गंगापार, अगस्त 20 -- बरहाकला गांव की खेतों में अभी भरे बरसाती पानी और नष्ट हुई खेती की खबर को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम मेजा के निर्देश पर बरसात से क्षतिग्रस्त हुई फसल का आकलन करने राजस्व टीम बरहाकला गांव पहुंची। विभिन्न जंगली नालों का बरसाती पानी बरहाकला गांव के खेतों में अभी तक जमा रहने की खबर आपके अपने हिंदुस्तान अखबार में बाढ़ और बरसात से मांडा इलाके में सैकड़ों बीघा फसल नष्ट शीर्षक से बुधवार को खबर प्रकाशित होने पर एसडीएम मेजा के निर्देश पर मेजा तहसील की गठित राजस्व टीम बरहाकला, बहेलियापुर सहित बरहाकला ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची। टीम ने खेतों में अभी तक भरा पानी और क्षतिग्रस्त फसल का आकलन कर पीड़ित किसानों की सूची बनानी शुरू कर दी। राजस्व टीम के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर यादव ने भी पीड़ित किसानों के साथ उनक...