सासाराम, अप्रैल 25 -- शिवसागर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारसनाथ पासवान की अध्यक्षता में अग्निशमन व कृषि विभाग की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से फसल प्रबंधन व जागरूकता पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि गेहूं के डंठल से स्ट्रा रिपर के माध्यम से भूसा बनाकर किसान लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा। वहीं अवशेषों के प्रबंधन से रसायनिक उर्वरकों की उपयोगिता कम करने को लेकर किसानों के साथ चौपाल लगाने की बात कही गई। कहा जो किसान सरकारी गाइड लाइंस का दुरूपयोग करेंगे, उन्हें चिह्नित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। मौके पर अग्निशमन विभाग के रितेश कुमार, छतीस कुमार, वर्षा कुमारी, कृषि समन्वयक सतीश कुमार सिंह,नवनीत कुमार सिंह, बीटीएम अखिलेश पांडेय,अ...