खगडि़या, जनवरी 25 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के पिपरालतीफ पंचायत के मड़ैया गांव में फसलों क़ो उखरा रोग व काजला कीड़ा आदि से बचाव क़ो लेकर किसान गोष्ठी व फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौक़े पर एक कंपनी के अधिकारियों द्वारा फसलों में लगने वाले प्रमुख बीमारियों उखरा रोग, कजरा पिल्लू व फर्म वर्मी कोर्ण जैसे जटिल समस्याओं के समाधान के लिए कंपनी के अधिकारी द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयीं क वही कंपनी के द्वारा उत्पाद संजीवनी, फसल रक्षक, कालीचक्र आदि की शक्ति का रिजल्ट का मुआयना करने खेतो पर पहुंचे क मौक़े पर किसानों क़ो फसलो क़ो दिखाए और इस उत्पाद के बारे में विस्तार से कंपनी के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई क किसान गोष्ठी सह फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम में आईपीएल कंपनी की तरफ से डॉ अनिल बाथम, राहुल कुमार, अखंड प्रताप सिंह, अनुपम कुम...