पौड़ी, अगस्त 30 -- आत्मा परियोजना एवं कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, कृषक गोष्ठियां, फसल प्रदर्शन एवं एक्सपोजर विजिट नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए। कहा कि महिला किसानों को कृषि कार्य के लिए छोटी-छोटी मशीनें वितरित की जाएं, जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ सके। शनिवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए वन विभाग, पंतनगर व भरसार कृषि विश्वविद्यालयों से समंवय कर तकनीकी सहयोग लिया जाए। डीएम ने पशुपालन विभाग को बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि यदि कुक्कुट में लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्साधिकारी से संपर्क किया जाय और प्रसार रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। एडीएम अनिल सिंह गर्ब्...