गिरडीह, सितम्बर 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शुक्रवार को गिरिडीह प्रखण्ड के गादी श्रीरामपुर पंचायत के कल्हामांझो गांव में भाकपा माले के साथियों के साथ ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कॉ. पवन यादव ने की। बैठक फसलों की सुरक्षा के लिए की गई थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्राम पुरनी पेटरिया में एक कांजी हाउस बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए एक तेरह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। कमेटी का नाम फसल संरक्षण ग्रामीण एकता कमेटी रखा गया। कमेटी की अध्यक्ष मंडली में कॉ. पवन यादव, कॉ. हुबलाल राय, कॉ. रामू कोल्ह, राजेन्द्र यादव, कॉ. भिखारी राय के साथ ग्यारह ग्रामीणों को रखा गया है। बैठक में निर्णय हुआ कि यदि फसल खाते हुए किसी पशु को देखा गया तो उस पशु को कांजी हाउस में पहुंचा दिया जाएगा। कांजी हाउस में पशु पहुंचाने वाले व्यक्ति को हर्जाना के रुप में पच...