मुजफ्फरपुर, अप्रैल 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर सहित पूरे प्रदेश में फसलों की बुआई के रकबे से लेकर कटाई तक का डाटा डिजिटल फॉर्मेट में सुरक्षित रखा जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश कृषि और सहकारिता विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। खरीफ और रबी दोनों सीजन के फसलों के बुआई से लेकर कटाई तक का डिजिटल सर्वे किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी (प्रभारी) राम नरेश पांडेय ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में फसल सहायता योजना से लेकर किसानों के लिए चलाई जा रही अन्य योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता की बात सामने आई थी। इसमें लाभुकों की संख्या से लेकर फसल के बुआई के रकबे और उनके कटाई के रबके में काफी अंतर पाया गया। साथ ही फसल सहायता योजना की समीक्षा के दौरान कम क्षेत्रफल में बुआ...