गाजीपुर, अक्टूबर 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि रबी वर्ष 2025 - 26 के लिए कृषि विभाग द्वारा विभिन्न फसलों के बुवाई के लिए क्षेत्रफल का लक्ष्य निर्धारित हो गया है। जिसके तहत गेहूं 169278 हेक्टेयर, जौ 9209 हेक्टेयर, चना 12902 हेक्टेयर, मटर 3000 हेक्टेयर, मसूर 14011 हेक्टेयर, राई-सरसों 10103 हेक्टेयर, अलसी 406 हेक्टेयर तथा तोरिया का 1384 हेक्टेयर लक्ष्य बुवाई के लिए रखा गया है। उन्होने शासन के निर्देश पर दलहनी एवं तिलहनी फसलों के क्षेत्रफल को बढ़ावा दिया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा गेहूं का 12000 कुंतल, जिसमें डीबीडब्ल्यू-187, 45 सौ कुंतल, डीबीडब्ल्यू-303, 4000 कुंतल, डीबीडब्ल्यू-327, 3000 एवं डीबीडब्ल्यू-222, 500 कुंतल बीज गाजीपुर को आवंटन के रूप में मिल गया है। इसके अलावा चना 551 कुंतल, मटर 144 कुंतल, मस...