बिजनौर, जून 2 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत धान की डीएसआर तकनीक से बुआई, पशुपालन, ब्रांड आधारित कृषि तकनीक एवं खरीफ फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक के संबन्ध में ब्लॉक नजीबाबाद के कई गांवो के किसानों से चर्चा की गई। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत नजीबाबाद के ग्राम गांव सर्वानपुर, फतेहल्लापुर, पूरनपुर नरोत्तम में प्राकृतिक खेती, धान की डीएसआर तकनीक से बुआई, पशुपालन, ब्रांड आधारित कृषि तकनीक एवं खरीफ फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक, गन्ना उत्पादन तकनीक, मृदा परिक्षण एवं संतुलित उर्वरक प्रबंधन साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। सब्जी अनुसंधान, जलवायु-अनुकूल फसल किस्में, जल संरक्षण तकनीक और एकीकृत कीट प्रबंधन तकनीक, पोषण उद्यान अपनाने और जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से लड़ने की भी जानकरी दी गई। किसानों द्वा...