लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश सरकार ने किसानों को छुट्टा जानवरों से राहत देने के लिए बड़ी घोषणा की है। इसके लिए बजट में 2140 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। वहीं बजट में कृषि व उससे जुड़े क्षेत्रों में फसलों की उत्पादकता बढ़ाने से अधिक प्रसंस्करण पर अधिक फोकस किया है। प्रदेश के सभी जिलों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 'नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग' के तहत 124 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है जबकि पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए 509 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, इससे किसानों को सिंचाई के लिए स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही ड्रिप एवं माइक्रो एरिगेशन का प्रयोग बढ़ाने के लिए इस बजट में अलग से 720 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है जबकि राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन ...