अमरोहा, अगस्त 29 -- रहरा। भाकियू शंकर पदाधिकारियों की मासिक पंचायत गुरुवार को स्थानीय ब्लॉक परिसर में हुई। वक्ताओं ने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन तीन महीने से नहीं आया है। कर्मचारियों से रविवार के दिन भी कार्य कराया जाता है। ऐसा कर कार्मिकों का शोषण किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने अमरोहा को विकास प्राधिकरण का दर्जा देने व गजरौला में ट्रामा सेंटर का निर्माण कराने की मांग की। गंगेश्वरी क्षेत्र के सिरसा ऐतमाली से लेकर सिलारा तक हरि बाबा बंध धाम पर कच्चे रास्ते का सर्वे कराकर पक्का रास्ता बनवाने, छुट्टा पशुओं से निजात दिलवाने, मक्का, बाजारा, गन्ना, धान की फसल के दाम बढ़ाने की मांग की। इस दौरान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष डा.योगेंद्र कुमार, शीशपाल सिंह, न...