बिजनौर, जुलाई 1 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कछियाना बस्ती व खैरुल्लापुर और टीला मंदिर क्षेत्र में खतरे को देखते हुए एसडीएम व तहसीलदार ने दौरा कर क्षेत्रीय लेखपाल को खड़ी फसलों का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार करने के लिये निर्देशित किया। मंगलवार को एसडीएम विजय शंकर, तहसीलदार संतोष यादव और क्षेत्रीय लेखपाल लेशवंत कुमार ने नजीबाबाद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कछियाना बस्ती व खैरुल्लापुर, टीला मंदिर क्षेत्र आदि का दौरा किया। रणवीर सिंह निराला ने अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि बरसात में बाढ़ से यहां हालात खराब हो जाते है और आम जनता को बहुत परेशानी होती है, इसी के साथ गांवों में फसल और जमीन के कटान से भारी नुकसान हो जाता है। वहीं स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने किसानो की फसलों का मुआयना करने के लिए लेखपाल को आदेश दिए। अधिकारि...