अररिया, नवम्बर 19 -- उन्नत किस्म का लगाएं बीज, वैज्ञानिक तरीके से करें खेती ज्यादा कीटनाशक दवा व रासायनिक खाद के इस्तेमाल से बचें: उद्यान पदाधिकारी कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के किसान धान की कटाई जारों से कर रही है। इसके साथ ही मक्का व गेहूं की खेती के लिए खेत तैयार किए जा रहे हैं। किसान खेतों की जुताई व समतलीकरण का काम कर रहा है। अच्छी फसल उत्पादन के लिए खेत की मिट्टी और उन्न्त किस्म के बीज का होना जरुरी है। किसान फसलों की अधिक पैदावार के लिए उन्नत बीज के साथ विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरक व कीटनाशक दवाईयां का प्रयोग करने लगा है। इससे फसल का उत्पादन तो बढ़ा है, लेकिन लागातर रासायनिक उर्वरक का प्रयोग करने से मिट्टी पर बूरा प्रभाव पड़ने के साथ प्राकृतिक वातावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। यही नहीं उपभोक्ताओं के सेहत पर भी ...