अल्मोड़ा, नवम्बर 19 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किसान सम्मान निधि योजना की 21 वीं किस्त जारी करने पर वीपीकेएएस में विशेष कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने फसलों, सब्जियों के उत्पादन की उन्नत तकनीकों आदि की जानकरी दी। बुधवार को भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में कार्यक्रम का शुभ्ज्ञारंभ परिषद गीत के साथ हुआ। इसके बाद कृषक गोष्ठी हुई। इसमें संस्थान के वैज्ञानिकों ने किसानों को रबी फसलों व सब्जियों के उत्पादन की उन्नत तकनीकी, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, जैविक कृषि, जल संरक्षण तकनीकी व कृषि यंत्रीकरण आदि की जानकारी दी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान सम्मान निधि जारी करने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कान्त नेअधिक से अधिक किसानों से इस योजना ...