बदायूं, अक्टूबर 7 -- बदायूं। रूहेलखंड का मिनीकुंभ ककोड़ा जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे तैयारियां तेज हो रही हैं। जिला पंचायत की टीम ने गंगा किनारे डेरा डाल लिया है और तैयारियां कराना शुरू कर दी हैं। मार्गों को बनाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। खेत-खलियान को समतल करके कच्ची सड़कों को तैयार किया जा रहा है। जिससे वाहनों को गंगा किनारे तक ले जाया जा सके। इसके लिए अधिकारी ठेकेदारों के साथ पूरी मेहनत के साथ लगे हुए हैं। सोमवार को मेला ककोड़ा में मेला के आयोजन को लेकर तैयारियों का क्रम जारी रहा है। यहां जिला पंचायत के एएमएम दिनेश प्रताप सिंह व इंजीनियर पवन गोयल, जेई अक्षय कुमार रावत के निर्देशन में कार्य किया गया है। जिला पंचायत के ठेकेदारों ने स्थानीय मजदूरों का सहयोग लेकर कार्य कराया है। बदायूं-पटियाली मार्ग के पास से लेकर मेला गंगा घाट...