फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 11 -- शमसाबाद। भुक्सा गांव में फसलें उजाड़ रहे गोवंशों को ग्रामीणों ने घेराबंदी करके पकड़ लिया और खेल मैदान में बंद कर दिया। इसकी खंड विकास अधिकारी को सूचना दी गई। पकड़े गये गोवंशों को रंपुरा गोशाला में भेज दिया गया है। इस गांव में बड़ी संख्या में गोवंश घूम रहे हैं जो ग्रामीणों की फसलें उजाड़ रहे थे। इससे परेशान होकर रविवार दोपहर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एकत्र होकर आधा सैकड़ा गोवंशो को पकड़कर खेल मैदान में बंद कर दिया। इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी को दी। इस पर उन्होंने गोवंशों को गोशाला भिजवाने के लिए वाहन भेजे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...