बिजनौर, मई 29 -- सहकारी समितियां द्वारा किसानों से रवि व खरीफ की फसलों में फसली ऋण तीन प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत ऋण वसूली को लेकर किसानों में आक्रोश है। भाकियू ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सहायक आयुक्त निबंधक सहकारिता को सौंपकर बिना ब्याज का फसली ऋण देने की मांग की। बुधवार को भाकियू टिकैत के प.उ.प्र.महासचिव कुलदीप सिंह व जिला मीडिया प्रभारी संदीप त्यागी के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सहायक आयुक्त निबंधक सहकारिता को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सहकारी समितियां में किसानों को रवि व खरीफ की फसलों में फसली ऋण तीन प्रतिशत पर उपलब्ध रहता था, परंतु इस वर्ष सात प्रतिशत ऋण वसूली की जा रही है। जिससे किसानों में आक्रोश है। हरियाणा व मध्य प्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश सरकार को भी किसानों के लिए बिना ब्याज का फसली ऋण दिलाय...