संभल, जून 7 -- पूर्व में डिप्टी कलैक्टर रहते हुए विनय कुमार मिश्रा ने शहर के फव्वारा चौक पर अतिक्रमण अभियान चलाया था। पूरी तरह से अतिक्रमण हटता तब तक वह कुंभ मेले की डयूटी में चले गए। उनके अब एसडीएम बनकर आने के बाद दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। चंदौसी के फव्वारा चौक पर लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई थी। चार पांच माह पूर्व डिप्टी कलैक्टर रहते हुए विनय कुमार मिश्रा ने अतिक्रमण अभियान शुरू किया था। इस दौरान कई दुकानों को चिन्हित कर नगर पालिका ने तुड़वाया था। जिसमें से कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान नहीं तोड़ी थी। इसके बाद विनय कुमार मिश्रा कुंभ मेले की डयूटी में चले गए। कुछ समय पूर्व वह दोबारा महाकुंभ से वापस आ गए और जिला मुख्यालय पर चार्ज संभल लिया। तीन दिन पूर्व उनके लिए चन्दौसी का उपजिलाधिकरी बना दिया गया। उनके...