नई दिल्ली, मई 4 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म अबीर गुलाल पर रोक लगा दी गई थी। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने इस फैसले का समर्थन किया था। हालांकि, इस बैन के बीच साउथ एक्टर प्रकाश राज का कहना है कि वो किसी भी फिल्म पर बैन लगने के खिलाफ हैं। फिल्में रिलीज होने दीजिए और लोगों को तय करने दीजिए। आप फिल्में बैन नहीं कर सकते। फिल्में बैन होने पर क्या बोले प्रकाश राज  द लल्लनटॉप से खास बातचीत में प्रकाश राज ने कहा, "मैं किसी भी फिल्म को बैन करने के समर्थन में नहीं हूं चाहे वो राइट विंग या प्रोपगेंडा फिल्म हो। लोगों को तय करने दीजिए। लोगों का अधिकार है। आप फिल्में बैन नहीं कर सकते हैं, जब तक कि वह पोर्नोग्राफी या बाल शोषण के बारे में न हो। लेकिन एक प्रोसेस के जरिए?" तो उन्हें रिलीज होने दीजिए।दी...