नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को भारत में भी बहुत पसंद किया जाता है। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में की हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों से फवाद खान बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आए थे। अब फवाद खान वाणी कपूर के साथ अपना बॉलीवुड कमबैक करने वाले हैं। फवाद खान के बॉलीवुड कमबैक का भारत में कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। फवाद खान के खिलाफ हो रहे इस विरोध पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अपनी राय दी है। फवाद की फिल्म के विरोध पर क्या बोलीं मावरा टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में मावरा से फवाद की फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर सवाल हुआ। सवाल के जवाब में सनम तेरी कसम एक्ट्रेस ने कहा, "मैं इसे पर्सनली नहीं लेती हूं। ये दुनिया ऐसी ही काम करती है, है न? मेरा सच में ये मानना है कि अगर कुछ होना होगा, तो वो होगा। मैं अपने काम के इर्द-...