नई दिल्ली, मई 8 -- ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान और माहिरा खान के बयान पर द ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन भड़का हुआ है। उनका कहना है कि पाकिस्तानी कलाकार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। उनका समर्थन करने वाले भारतीय लोग भी गद्दार हैं। असोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह से बैन करने का फैसला लिया है।पाक एक्टर्स के घटिया बयान AICWA ने मीडिया रिलीज में जानकारी दी, 'द ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन (AICWA) पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और एक्टर फवाद खान के भारत विरोधी बयान की कड़ी निंदा करता है। इन लोगों ने सरेआम भारत की आलोचना की और राष्ट्र ने इसकी संप्रभुता के बचाव में जो कदम उठाया, उस पर सवाल खड़े किए। माहिरा खान ने भारत की सेना के जवाब को 'कायराना' बताया वहीं फवाद खान ने आतंक की निंदा करने के बजाय भारत के कदम की आल...