साहिबगंज, मई 3 -- साहिबगंज। नगर क्षेत्र के सब्जी, फल दुकानदारों से अधिक दैनिक शुल्क वसूलने का विरोध लगातार हो रहा है। विरोध जताने उपरोक्त दुकानदार कई दिनों से नगर प्रशासक से शिकायत भी कर रहे हैं। दरअसल, एक अप्रैल से नगर परिषद की ओर से शहर के सब्जी,फल दुकानों से दैनिक वसूली करने को लेकर डाक बंदोवस्ती की गई थी। डाक बंदोवस्ती इस बार दूसरे व्यक्ति ने काफी अधिक बोली लगा कर ली है। फुटपाथ पर सब्जी व फल दुकान लगाने वाले दुकानदारों की शिकायत है कि उसके बाद से उक्त लेसी कथित रूप से मनमाने तरीके से सब्जी,फल दुकानों से शुल्क वसूली कर रहा है। जबकि डाक बंदोवस्ती के समय शुल्क का दर निर्धारित करते उसी के अनुरूप शुल्क लेने की हिदायत थी। करीब एक सप्ताह पहले भी स्थानीय सब्जी मंडी के दुकानदारों ने इस संबंध में नगर प्रशासक से मिल कर शिकायत करते हुए ज्ञापन सौं...