बांका, जुलाई 9 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के कई बाजार और हाट के दुकानों में इन दिनों बड़ी तेजी के साथ फल सब्जियों की आड़ में नशा का कारोबार बड़े शांति रूप से फल फूल रहा है।यह कारोबार जिस तेजी के साथ फैल रहा है कि बाराहाट मुख्य बाजार में रेडी और ठेला लगाकर अंडा और चाय पान की खरीद बिक्री करने वाले दुकानदार इसे बड़ी आसानी के साथ अनजाने में युवाओं तक पहुंचा रहे हैं ।ऐसे दुकानदारों के पास शाम होते ही युवाओं का जमघट लगना शुरू हो जाता है।जो उनके विशेष चाय विशेष अंडा को खाकर जाने अनजाने नशे की लत का शिकार हो रहे हैं।और इन सब के बीच नशे के कारोबारी दिनों दिन मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में बड़ी तेजी के साथ अपने पैर जमा रहे हैं। जानकार बताते हैं कि ऐसे लोगों के पास कई सफेद पोश लोगों की सुरक्षा कवच रहती है ।जिसके चलते यह लोग वेधड़क इस क...