मुरादाबाद, जुलाई 6 -- महानगर में जगह-जगह सड़क किनारे फल व सब्जी की दुकान लगाने वालों के लिए खुशखबरी है। निगम उनके लिए अलग-अलग स्थानों पर वैंडिंग जोन बनाने जा रहा है। पात्र लोगों को बहुत कम दामों पर वैंडिंग जोन एलाट किया जाएगा। जिससे फल और सब्जी वालों को सुरक्षित ठिकाना मिल सकेगा। साथ ही,जाम की समस्या से भी लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम बनाए जाने वाले वैंडिंग जोन स्थलों का चिन्हींकरण करेगी। महानगर में कई ऐसे स्थान हैं जहां पर सड़क किनारे फलों के ठेले और सब्जी दुकानें सजी हुई नजर आती हैं। बात कांठ रोड की करें तो डीएम आफिस के सामने लंबे समय तक फल मंडी लगती चली आ रही थी। नगर आयुक्त की सख्ती के बाद यह फल मंडी एसपी सिटी कार्यालय की तरफ शिफ्ट हो गई है। इसी प्रकार गुलाबबाड़ी, कांशीराम नगर आदि इ...