आरा, जनवरी 14 -- -पीरो थाना क्षेत्र के गटरिया पुल के पास पिछले साल 13 जुलाई की रात हुई थी लूट -विरोध करने पर पिकअप चालक को अपराधियों ने चाकू मार कर दिया था घायल आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के पीरो थाने की पुलिस ने पिकअप सवार रोहतास निवासी फल व्यापारी और चालक से लूट के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वह रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के चांदी इंग्लिश गांव निवासी बाबूधन सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार है। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उसे मंगलवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पिकअप चालक से लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक राज की ओर से जारी प्रेस बयान में यह जानकारी दी गई है। पुलिस के अनुसार 13 जुलाई की रात रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र कोआथ गांव निवासी फल व्यापारी छोटे सिंह चालक देवग...