बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के रुधौली थानांतर्गत नगर पंचायत रुधौली के बखिरा चौराहे पर एक फल व्यापारी टीनशेड वाले मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर मकान के अंदर रखा बक्सा उठा ले गए। इसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोर उठा ले गए। बक्सा मंगलवार की सुबह मकान के करीब फेंका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रुधौली के रुद्रनगर निवासी लल्लन सोनी ने कस्बे के बखिरा चौराहे पर फल की दुकान खोल रखी है। यहीं पर वह टीनशेड का मकान बनाकर परिवार संग रहते हैं। लल्लन ने बताया कि सोमवार की रात वे अपने पुराने मकान पर सोने चले गए थे। बखिरा चौराहा स्थित मकान पर ताला लगा हुआ था। मंगलवार की सुबह पहुंचे तो मकान का दरवाजा खुला मिला और अंदर रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। जेवरात व नकदी वाला बक्सा मकान में न...