मुरादाबाद, जून 28 -- रुस्तमनगर सहसपुर के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर के रहने वाले कमल कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनका बेटा प्रभात 27 जून को 7:30 बजे फल विक्रेता तौफीक पुत्र भूरा के ठेले पर फल खरीद रहा था। मोल भाव करते समय दोनों में कहासुनी हो गई। फल विक्रेता ने गाली देनी शुरू कर दी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग शुरू कर दिया। तौफीक, रहीश, भूरा आदि ने लाठी डंडों का लोहे की राड से उसके बेटे को पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की नीयत से बार किया। जिससे उसका बेटा बेहोश होकर गिर गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल को रेफर किया गया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। शरीर के बाद पुलिस ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने और मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...