रांची, जून 6 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत संचालित लाल लाडली योजना में एनके एरिया के एक होनहार छात्र राहुल कुमार का चयन हुआ है। राहुल तुमांग पंचायत अंतर्गत डोका टॉड निवासी धर्मेंद्र साव के पुत्र हैं और हाल ही में जेनेट एकेडमी, मैकलुस्कीगंज से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा में उन्होंने स्कूल टॉप किया था। राहुल के चयन पर परिवार में खुशी की लहर है। उनके पिता धर्मेंद्र साव पेशे से फल विक्रेता हैं। उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति सीमित होने के बावजूद बेटे ने कठिन मेहनत से यह सफलता हासिल की है। सीसीएल की इस योजना के अंतर्गत अब राहुल का नामांकन डीएवी पब्लिक स्कूल, गांधीनगर में कराया गया है। यहां से वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करेंगे और साथ ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की कोचिंग भी लेंगे। इसका पूर...