फिरोजाबाद, दिसम्बर 29 -- सिरसागंज थाना पुलिस को रविवार देर रात नवीन मंडी के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने शिनाख्त करने के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था। सोमवार को शिकोहाबाद निवासी प्रताप सिंह अपने परिचितों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने अपने भांजे 33 वर्षीय एलम पुत्र किशन राठौर निवासी नगला उमरप्रसाद शिकोहाबाद के रूप में शिनाख्त की है। उन्होंने बताया कि मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। माता-पिता की मौत के बाद वह फलों की ठेल लगाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...