बोकारो, अक्टूबर 10 -- चित्र परिचय-चास-1 में सूखदेव नगर फलमंडी के समीप माता लक्खी की प्रतिमा के दौरान सिंदूर खेल में शामिल महिलाएं चास प्रतिनिधि। चास सूखदेव नगर फलमंडी के समीप माता लक्खी की प्रतिमा का बुधवार देर शाम सिंदूर खेल साथ माता की विदाई दिया गया। इस दौरान महिलाओं की ओर से विभिन्न रस्म भी किया गया। जिसमें माता को अगले वर्ष फिर से आने को लेकर न्यौता देने सहित पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की भुल चुक को माफ करने सहित क्षेत्रवासियों के बीच सुख समृद्धि का कामना किया। मौके पर पूजा के आयोजन शिबू आस ने कहा कि वर्षो से माता लक्खी की पूजा हो रही है। विभिन्न मान्यता व कथा पूजा के साथ जुडी हुई है। माता की विदाई रस्म में भी क्षेत्र से भारी संख्या में पुरूष और महिला श्रद्धालु शामिल होते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...