उन्नाव, जनवरी 21 -- उन्नाव। डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता में कृषि भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। किसानों को बताया कि मियागंज, हसनगंज, औरास में फल मंडी के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। ब्लॉकवार क्लस्टर बनेंगे, जिसकी साप्ताहिक समीक्षा के लिए एक टीम बनेगी। जिला उद्यान अधिकारी, विपणन अधिकारी टीम में शामिल होंगे। मंगलवार को समीक्षा की जाएगी। उप कृषि निदेशक कृषि ने बताया कि रवी फसलों की समसामयिक बिन्दुओं एवं कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषकों को जन सेवा केंद्र क़े माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...