सीवान, नवम्बर 12 -- सीवान। शहर के स्टेशन रोड स्थित फल मंडी के समीप रोजाना जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में स्थिति और भी विकराल हो जाती है। दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और स्कूली बच्चे घंटों जाम में फंसे रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडी के आसपास ठेला-खोमचा और अवैध पार्किंग की वजह से सड़क संकरी हो गई है। ऊपर से ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी जाम को और बढ़ा देती है। जाम की वजह से लोग अपने काम पर देर से पहुंचते हैं। मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी बाधा आती है। लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...