मोनी देवी, फरवरी 16 -- पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर शनिवार रात साढ़े 11 बजे अमेरिकी विमान से 116 भारतीय वापस लौटे। इनमें से 2 सगे भाइयों को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर 25 जून 2023 को पटियाला के राजपुरा में हत्या का केस दर्ज हुआ था। दोनों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। अमेरिका अब तक 2 विमानों में भारत आए लोगों में यह पहला ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड का पता चला और गिरफ्तारी हुई। इन दोनों की पहचान संदीप और प्रदीप के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें- अमेरिका से 157 भारतीयों को लेकर आ रहा तीसरा विमान, अमृतसर में करेगा लैंड यह भी पढ़ें- US से निकाले गए 119 भारतीयों को लेकर आया अमेरिकी विमान, अमृतसर में हुई लैंडिंग एफआईआर के मुताबिक, 25 जून 2023 को गांव ढींडसा के हसमुख का अनाज मंडी के पास फल बेचने ...