कोडरमा, मई 4 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । सुभाष चौक स्थित एक फल दुकान व होटल में आग लगने से एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। इस संबंध में फल दुकानदार कृष्णा रजक और आशीष होटल संचालक प्रवीण कुमार कोडरमा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगने की बात कही है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि 2-3 मई की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात करीब 2 बजे आग लगा दी, जिसकी पहचान नहीं हो पायी है। अगलगी में फल दुकान में करीब 70 हजार जबकि होटल में 40 हजार का नुकसान हुआ है। उन्होंने अंचल प्रशासन से इसकी क्षतिपूर्ति की मांग व अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...