बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- फल गोदाम में लगा भीषण आग, डेढ़ लाख का नुकसान बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पुराना प्रखंड कार्यालय के पीछे एक फल गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना में गोदाम में रखे भारी मात्रा में प्लास्टिक के कैरेट जलकर राख हो गये। गोदाम के मलिक अरमान कुमार ने बताया कि डेढ़ लाख रुपए की प्लास्टिक की टोकरी, चौकी अलमीरा सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये। आसपास के लोगों ने बताया कि ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से भयावह रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...