नई दिल्ली, जून 24 -- मध्य प्रदेश के सतना जिले से खौफनाक मामला सामने आया है। यहां 18 साल के लड़के ने अपनी ही चार साल की चचेरी बहन का रेप किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसने फल खिलाने का लालच देकर बच्ची का रेप किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उचेहरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में सोमवार को हुई घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उचेहरा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने लड़की को फल खिलाने का लालच दिया और उसे रेल की पटरी के किनारे झाड़ियों में ले गया और कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि बाद में पास के खेतों से गांव लौट रही कुछ महिलाओं ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। उन्होंने लड़की को उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया। मिश्रा ने बताया कि उचेहरा पुलि...