मऊ, मई 5 -- मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के भीटी स्थित शिव मंदिर के पास फल का भाव पूछने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक युवक को आधा दर्जन की संख्या में हमलावरों ने लाठी-डण्डे और बेल्ट से जमकर मारपीट करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर युवक के ऊपर जानलेवा हमला करने के बाद फरार हो गए। गंभीर अवस्था में युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। नसोपुर निवासी आदित्य शहर कोतवाली के भीटी स्थित मंदिर के पास फल की खरीददारी कर रहा था। इसी दौरान फल के भाव को लेकर महिला फल विक्रेता की कहासुनी हो गई। महिला ने फोन करके कुछ लोगों को बुला दिया। आधा दर्जन की संख्या में आए हमलावरों ने युवक को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...