बुलंदशहर, जून 14 -- नगर क्षेत्र के दो फल कारोबारियों की अमरोहा में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों फल कारोबारी रामनगर क्षेत्र से लीची लेने के लिए गए थे। मृतकों ने अपने पीछे पत्नी और बच्चों को छोड़ा है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों परिवारों के लोग अमरोहा के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि नगर क्षेत्र के नरसलघाट क्षेत्र निवासी मोहम्मद फुरकान (40वर्ष) फल आढ़त का व्यापार करता था, जबकि हीरापुर क्षेत्र निवासी उसका साथी उमेश कुमार (35वर्ष) स्याना अड्डा के निकट फल बेचता था। रामनगर से लीची लाने के लिए दोनोंशुक्रवार को बुलंदशहर से रामनगर के कालाडूंगी गए थे। वहां से लीची खरीदकर दूसरे वाहन से बुलंदशहर भेज दी गई, जबकि दोनों लोग कार से बुलंदशहर लौट रहे थे। शनिवार तड़के अमरोहा के रजबपुर थाना क्षे...