अल्मोड़ा, सितम्बर 7 -- रानीखेत। ताड़ीखेत विकासखंड के फल्द्वाड़ी गांव में गुलदार ने गोशाला में बंधी बछिया को निवाला बना लिया। गांव निवासी आनंदी देवी की बछिया गोशाले में बंधी हुई थी। गुलदार ने गोशाले का दरवाजा तोड़ा और अंदर बछिया पर हमला कर दिया। प्रधान सोनू आर्या ने कहा कि पूर्व में भी गांव में कई मवेशियों को गुलदार मार चुका है। यहां वन विभाग से भूपाल मेहता, पूर्व प्रधान संतोष कुमार, सरपंच प्रमोद कुमार, गणेश चंद्र, उमेश चंद्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...