जहानाबाद, जुलाई 28 -- बंधुगंज के विष्णु मंदिर के पास हुई घटना मौत की सूचना के बाद परिजनों में मचा कोहराम घोसी, निज संवाददाता। मोदनगंज प्रखंड के बंधुगंज के पास सोमवार की दोपहर फल्गु नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोरी की मौके पर मौत हो गई। मृतक किशोरी की पहचान सुरुचि कुमारी के रूप में की गई है जो बंधुगंज गांव का निवासी बताई गई है। घटना के संदर्भ में मृतक किशोरी के परिजनों ने बताया कि किशोरी अपने भाई के साथ बंधुगंज के समीप विष्णु मंदिर के पास फल्गु नदी में पैर धोने गई थी। इसी दौरान गीली मिट्टी से पैर सरकने के कारण नदी के गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि साथ में गए भाई के द्वारा मौके पर शोर मचाया गया और आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे भी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और किशोरी अपना दम तोड़ चुकी थी। बाद में ग्रामीणों के द्वार...