गया, अप्रैल 4 -- लोक आस्था के महानुष्ठान छठ अंतिम दिन शुक्रवार की सुबह व्रती व श्रद्धालुओं की भीड़ नदी व तालाब के घाटों पर उमड़ी। गया शहर में सबसे ज्यादा भीड़ पितामहेश्वर घाट पर रही। व्रतियों ने नदी, तालाब, आहर-पोखर में उगते भगवान आदित्य को अर्घ्य दिया और सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती महिलाओं ने हवन कर सूर्योपासना का चार दिवसीय की पुर्णाहूति की। व्रतियों के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी दूध व जल से अर्घ्य अर्पित कर आदित्य को नमन किया। इसके बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किए। सुबह घाटों की रौनक देखते बनी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से जहां-जहां अर्घ्य पड़ा वहां का नजारा मेले सा दिखा। फल्गु के कुंडों में रही अधीक भीड़ उदयगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शुक्रवार की सुबह फ...