गया, अक्टूबर 3 -- बेलागंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर पुल के पास गुरुवार दोपहर तीन लड़कियां फल्गु नदी में तेज बहाव में बह गईं। घटना उस समय हुई जब मुनि मल्लाह की पुत्री बोधि कुमारी और पूजा कुमारी और रामजी सहनी की 14 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी नदी किनारे भैंस चराने गई थीं। अचानक तेज पानी आया और तीनों बहनों को बहा ले गया। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। बोधि कुमारी और पूजा कुमारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन सीता कुमारी पानी के तेज बहाव में बह गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और मछुआरे सीता की खोज में जुट गए। गुरुवार दोपहर से शुक्रवार शाम तक एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर सक्रिय रही। टीम और ग्रामीण लगातार खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिली है।प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। खोजबीन जारी है।

हिंदी ह...