गया, मार्च 10 -- गया नगर निगम के सभागार कक्ष में सोमवार को बोर्ड की बैठक हुयी। पार्षदों ने मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में 625 करोड़ से अधिक रुपये का बजट ध्वनि मत से पारित किया। मेयर गणेश पासवान ने कहा कि इस बार का बजट दो लाख 97 हजार 884 रुपये लाभ का है। बजट में रोशनी, कचरे का निष्पादन, जल जीवन हरियाली, नाली-गली का पक्कीकरण, जलापूर्ति, प्रदूषण नियंत्रण आदि योजनाओं पर विशेष बल दिया गया है। इससे शहर देखने में स्वच्छ और सुंदर लगेगा। फल्गु नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीवरेज निर्माण पर 40 करोड़ खर्च करने की बात कही गयी। शहर में तीन करोड़ से लगेंगी 15 हजार पोलों पर तिरंगा लाइट बजट को लेकर संचालन कर रहे सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बजट शहरवासियों को हित को देखते हुए तैयार किया ...