जहानाबाद, अगस्त 13 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के पूर्वी भाग से बहने वाले फल्गु नदी जलस्तर लगातार वृद्धि हो रही है। नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण नदी में दोपहर बाद से पानी बढ़ रहा है। बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उदारे स्थान बराज में काफी मात्रा में पानी आया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। खतरे के निशान के पार करने पर बराज का गेट खोल दिया जाएगा। सिंचाई विभाग के द्वारा की नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...