बिहारशरीफ, जून 29 -- फल्गु का जलस्तर बढ़ने पर उदेरास्थान से धीरे-धीरे छोड़ा जाए पानी रात में जिले की नदियों के तटबंधों की सुरक्षा का करें विशेष निगरानी पर्याप्त मात्रा में श्रमिक, बालू भरे बोरे, बांस-बल्ला का रखें इंतजाम बाढ़ से सुरक्षा और तैयारी का डीएम ने की समीक्षा, दिये कई निर्देश फोटो डीएम : कलेक्ट्रेट के हरदेव भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। डीएम कुंदन कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल एवं संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ संभावित बाढ़ से सुरक्षा और की गयी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि झारखंड में अधिक बारिश होने के कारण गया में फल्गु का जलस्तर बढ़ने पर उदेरा स्थान बराज से धीरे-धीरे पानी छोड़ा जाए । ताकि, एकंग...