चंदौली, जुलाई 4 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले के सबसे महत्वपूर्ण और भीड़-भाड़ वाले पीडीडीयू नगर में सैकड़ों कुंतल खोवा की खपत होती है। खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग शिकायत पर छापेमारी करता है। बाकी दिनों में धड़ल्ले से बनावटी और नकली खोवा की खपत शहर में हो रही है और इससे बनी मिठाई के नाम पर लोगों को जहर परोसा जा रहा है। बीते गुरुवार को ही अलीनगर में 20 कुंतल नकली खोवा पकड़ा गया और जेसीबी से गड्ढा खोदकर उसे नष्ट कराया गया। विभागीय जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति से लोगों में आक्रोश है। जबकि पूर्व में नगर के दो प्रतिष्ठित मिठाई विक्रेताओं के यहां घटिया मिठाई मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो चुकी है। अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना मोड़ के समीप बीते गुरुवार को खाद्य आपूर्ति विभाग ने 20 कुंतल मिलावटी खोवा बरामद किया था। खोवा की खेप चकिया और सोन...