मोतिहारी, फरवरी 26 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। जिले में आज महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन माता पार्वती का भगवान भोलेनाथ संग विवाह संपन्न हुआ था। इसलिए यह पावन दिन शिव-गौरी की पूजा-अर्चना के लिए बेहद खास माना जाता है। महाशिवरात्रि के दिन सुहागिन अंखड सौभाग्य की प्राप्ति हेतु निर्जला व्रत रखती हैं। वहीं, कुंवारी कन्या मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए व्रत-उपवास करती हैं। फलों व पूजन सामग्रियों की हो रही खरीदारी महाशिवरात्रि पर फलों व पूजन सामग्रियों की खरीदारी करने के लिए नगर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगने लगी है। नगर के मीना बाजार, बलुआ बाजार, स्टेशन बाजार, हेनरी बाजार, छतौनी बाजार और द्वारदेवी स्थान के पास अवस्थित गुदरी बाजार में पूजन सामग्रियों व फलों की खूब बिक्री हो रही है। पूजन सामग्री की बिक्री वाल...