अमरोहा, अप्रैल 20 -- आम की फसल को अप्रैल माह में दूसरा बड़ा झटका लगा है। आंधी से तमाम नन्हा आम जमीन पर गिर गया। चिंता की बात यह है कि आम का आकार छोटा होने की वजह से इसका कोई खरीदार भी नहीं मिल रहा, जिसके चलते उत्पादक परेशान हैं। आम पेड़ के नीचे गिरकर बेकार हो गया है। इस बार फरवरी-मार्च माह में मौसम अनुकूल लेने की वजह से बहुत अच्छा बौर आया था। लगभग हर पेड़ बौर से लदा हुआ था। बौर से आम मंजरी में तब्दील होकर तेजी से वृद्धि कर रहा है। उत्पादक बागान देखकर बेहद खुश थे। उम्मीद थी कि इस बार अच्छी फसल पैदा होगी। लेकिन अप्रैल माह आम की फसल के लिए दुश्वारी लेकर आया। माह में दूसरी बार शुक्रवार रात तेज आंधी के संग हल्की बारिश हुई। आंधी से खासा आम जमीन पर गिर गया। उत्पादक डा.राशिद अली के मुताबिक दिक्कत की बात यह है कि आम का आकार बेहद छोटा होने की वजह स...