फतेहपुर, मार्च 7 -- फतेहपुर,संवाददाता। आम के वृक्ष बौर से लहलहा कर अधिक उत्पादन का संकेत दे रहे हैं। मार्च माह में किसानों ने ध्यान नहीं दिया तो कीटों व रोगों के प्रकोप से पैदावारी में गहरा असर पड़ सकता है। इन रोगों से बचाने के लिए उद्यान विभाग ने जागरूक करते हुए फसलों के बचाव के लिए टिप्स दिए हैं। ताकि पिछले वर्ष के मुताबिक इसवर्ष भी फलों के राजा आम का स्वाद आम आदमी भी चख सके। जिले में 344 हेक्टेयर में करीब तीन से चार सौ किसान आम की बागवानी करते है। जिसमें ऐरायां, अमौली और बहुआ ब्लॉक में 50 से 60 हेक्टेयर की बागवानी होती है। फरवरी माह से ही आम के वृक्षों में बौर आना शुरू हो गया था। पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष पेड़ बौर से लदे तो किसान अधिक पैदावारी का अंदाजा लगा रहे है। जबकि मार्च माह में वृक्ष पर कीट और रोग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती है। वृ...