लखीसराय, सितम्बर 23 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के उत्सवी माहौल के बीच अवैध शराब तस्करों के मंसूबों पर बड़हिया पुलिस ने पानी फेर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने थानाक्षेत्र स्थित पहाड़पुर पेट्रोल पंप के सामने खड़े एक पिकअप वाहन से कुल 96 कार्टन में बंद लगभग 855 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि एक दिन पूर्व ही इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद लगातार ही चौकसी बरती जा रही थी। इसी क्रम में सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे इस कार्य में जुटी टीम ने पहाड़पुर पेट्रोल पंप के सामने खड़े एक पिकअप को रोका। जिसपर मौसमी फल (नींबू) के बोरे लदे थे। शुरुआत में यही लगा कि वाहन फल ले जा रहा है, लेकिन संदेह होने पर जब पिकअप की तलाशी ली गई तो फलों के बोरों ...