सीतामढ़ी, अगस्त 10 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। विशेष बागवानी फसल योजना किसानों की उम्मीदों को नई उड़ान देगी। जिले के किसान फलों की खेती के बूते खुशहाली एवं आर्थिक रूप से समृद्ध बनेंगे। एक दो नहीं 40 हेक्टेयर में एप्पल बेर, नींबू, अमरूद और आंवला के बाग लगेंगे। बड़ी राहत यह है कि बाग लगाने के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार का अनुदान मिलेगा। किसान के पास अपनी जमीन होनी चाहिए। यानी गैर रैयत किसान योजना के हकदार नहीं होंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। योजना के तहत तय एप्पल बेर की दस हेक्टेयर तो नींबू, आंवला और अमरूद का भी 10-10 हेक्टेयर में बाग लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक किसान अधिकतम दो हेक्टेयर में तो कम से कम आठ कट्ठा में बाग लगा सकते है। इन फलों के प्रति हेक्टेयर बाग लगाने पर एक लाख खर्च पड़ेगा। सरकार इस प...